लखनऊ, मार्च 5 -- -विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर बोला हमला -महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिये बयान के बाद यूपी में सियासी तूफान -सपा पर भड़के योगी, कहा- अपने विधायक को तत्काल पार्टी से बाहर करो -औरंगजेब की तारीफ करने वाले अपने विधायक को यूपी भेजे सपा, अच्छे से होगा 'उपचार' - महाकुम्भ को कोसने वाली सपा औरंगजेब की तारीफ में जुटी - औरंगजेब ने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा, एक-एक बूंद पानी को तरसाया - जिनका आचरण औरंगजेब जैसा वो करें उसपर गर्व : मुख्यमंत्री - महाकुम्भ ने बदली यूपी की अर्थव्यवस्था, सीएम योगी ने बताया 'विरासत और विकास का संगम' लखनऊ, विशेष संवाददाता महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने वाले बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में ...