बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सोमवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू चौधरी समेत कई भाजपा एवं रालोद नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही रियाजुद्दीन उर्फ राजू अल्वी को अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय सचिव चुने जाने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने संचालन जिला महामंत्री विजय त्यागी ने किया। महामंत्री विजय त्यागी ने बताया कि रालोद और भाजपा छोड़ पार्टी में शामिल हुई कार्यकर्ताओं का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। ये सभी पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर शामिल हुए। सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर कार्यक्रम चल रहा है। सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीएलओ के साथ एसआईआर ...