प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा। मंत्री नंदी से जब पत्रकारों ने पूछा कि सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्सप्रेस वे और राजमार्ग में अंतर नहीं मालूम तो उन्होंने कहा कि सपा में गद्दी तो मिल सकती है बुद्धि नहीं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में जो काम कराए, जनता ने उसका श्रेय उन्हें दिया। लेकिन अखिलेश यादव को गद्दी मिली है। जिस व्यक्ति ने अपने पिता को घर से निकाला है, उसकी बुद्धि के बारे में अगर आप और हम बात करेंगे तो हमारा आपका और जनता का समय बर्बाद होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...