इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- सैफई, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सैफई स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पारिवारिक सदस्यों के साथ समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर नेताजी को नमन किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव, अनुराग यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक अंशुल यादव, आर्यन यादव और कार्तिकेय यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य करीब 10:30 बजे पहुंचे। सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन ...