संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सपा कार्यालय पर शनिवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के दौरान हुए विवाद के प्रकरण में रविवार को जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने जांच कमेटी गठित कर दिया। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की बात कही है। इसके साथ ही विवाद करने वाले जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर यादव को निष्कासित करने वाले निर्णय को स्थगित करते हुए उन्हें जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया। उनसे पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाध्यक्ष ने रविवार को उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान दी। जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि शनिवार को पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित थी। बैठक में सभी कार्यकर्ता और नेता आगामी पंचायत चुनाव व 2027 विधान सभा चुनाव की जीत के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने का सभी ने संकल्प लिया। सभी से अभी से ज...