बांदा, मई 5 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र में खाईंपार मोहल्ला निवासी बीए फाइनल ईयर छात्रा 24 वर्षीय हिना पुत्री ताहिर मोहम्मद को अगवा कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। लाश गुरुवार को हरदौली स्थित आसरा कॉलोनी के कमरे से बरामद हुई थी। रविवार को सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मृतका के घरवालों से मुलाकात की। परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भेजने की बात कही। इस दौरान समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल, किरन यादव, उर्मिला वर्मा, सगुफ्ता सिद्दकी, शबाना मंसूरी, सुनीता रैकवार, रजनी यादव, आबिदा बेगम, परवीन बानों, सुनील तिवारी, नीलम यादव, निशा वर्मा, विदित त्रिपाठी, सपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...