अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी महिला सभा ने मंगलवार को एसएसपी से मुलाकात कर मौलाना के खिलाफ तहीर दी। बरेली के मौलाना ने सांसद डिंपल यादव को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। मौलाना के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग गी। सपा महिला सभा जिला अध्यक्ष सुनीता यादव ने कहा कि बीजेपी के द्वारा महिलाओं के खिलाफ षड्यंत्र के तहत अभद्र टिप्पणी कराई जा रही है। महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि जल्द ही मौलाना की गिरफ्तारी नही हुई तो सपा महिला सभा उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर महिला सभा जिला अध्यक्ष सुनीता यादव,महानगर अध्यक्ष आरती सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव,कोषाध्यक्ष राजेश यादव,पूर्व महासचिव कुंवर बहादुर बघेल,सपा युवजन सभा महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, शहज़ाद अल्वी, ललित कांत, ...