लखनऊ, अक्टूबर 3 -- समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला सभा की ओर से माल रोड स्थित एक निजी लॉन में 'आशा बहू के साथ पीडीए का विश्वास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मलिहाबाद क्षेत्र के विभिन्न गावों की आशा कार्यकर्त्रियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सपा सांसद आरके चौधरी ने महिलाओं की समस्याएं सुनते हुए कहा कि वह क्षेत्र का विकास करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, मगर प्रदेश और केन्द्र की सरकारें उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहीं। महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा जूही सिंह, महासचिव रिंकी सिंह, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, सोनू कनौजिया, विजय श्री गौतम, सोनीश मौर्या, रिक्की गुप्ता समेत अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...