बस्ती, जुलाई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। सपा मुखिया अखिलेश यादव की धर्मपत्नी व मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की ओर से की गई अशोभनीय टिप्पणी का सपा महिला मोर्चा ने विरोध किया। मंगलवार को समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता भारती के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग किया कि अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन सौंपने के बाद समाजवादी महिलासभा जिलाध्यक्ष गीता भारती ने कहा कि ऐसा लगता है कि मौलाना साजिद रशीदी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। ज्ञापन देने वालों में विजय लक्ष्मी, उर्मिला मिश्रा, राधा दीदी, सावित्री सिंह, सुशीला, फूलमती, प्रभा मिश्रा, संगीता मिश्रा, इसरावती, केतकी देवी, प्रिया श्रीवास्तव, मन्जू शर्म...