मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- विधान सभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी राजनीतिक दलों ने वोटरों को लुभाने की कोशिशें भी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ में प्रदेश भर के सभी जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीधा संवाद करेंगे। एसआईआर, एमएलसी चुनाव और आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। 11 नवंबर को सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है। उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा। 12 नवंबर सभी सांसदों के अलावा प्रदेश कार्य समित के पदाधिकारियों से सीधी बात की जाएगी। जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...