बरेली, सितम्बर 15 -- समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष पर शिक्षक सभा के पदाधिकारियों को अपमानित करने का आरोप लगा है। सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि पोस्टर पर तस्वीर छोटी छपने और नाम गलत अंकित हो जाने पर महानगर अध्यक्ष इतना भड़क गए कि उन्होंने बैठक में शिक्षकों को अपशब्द तक कह दिया। हालात बिगड़ने पर अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह बैठक छोड़कर चले गए। इसके बाद खुद को अपमानित महसूस करते हुए शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष ने पूर प्रकरण की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से की है। दरअसल, समाजवादी पार्टी में अंदरुनी कलह चरम पर है। इसके कारण हर कोई छोटे से छोटे मौके को भी भुनाने पर लगा है। ऐसा ही एक वाकया पांच सितंबर को हुआ। पार्टी कार्यालय पर उस दिन शिक्षक सभा की बैठक में शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक...