जौनपुर, दिसम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा मजदूर विरोधी चार लेबर कोड जैसे जनविरोधी फैसलों के खिलाफ समाजवादी मजदूर सभा ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास स्थित गांधी प्रतिमा के समाने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने किया। सभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। अमित यादव ने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना न केवल राष्ट्रपिता का अपमान है, बल्कि गरीब, किसान और मजदूर विरोधी मानसिकता का भी प्रतीक है। चार लेबर कोड मजदूरों के हक, सुरक्षा और सम्मान पर सीधा हमला हैं। इसे समाजवादी मजदूर सभा किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं करेगी। वक्ताओं ने मांग किया कि मनरेगा में महात्मा गांधी का नाम पुनः बहाल किया जाए। मज...