बुलंदशहर, अगस्त 21 -- समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने जिला कार्यालय से कलक्ट्रेट तक धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बुधवार को बड़ी संख्या में सपा मजदूर सभा के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे और कलक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। इसके बाद वोट की चौरी रोकने के संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में 18 हजार शपथ पत्र सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सांसद कन्नौज अखिलेश यादव द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग को सौंपे गए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सपा मजदूर सभा मांग करती है कि तत्काल जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष रामकुमार यादव, जिलाध्यक्ष मतलूब अली, विजय त्यागी, सतीश गौतम, चौधरी चन्द्रपाल सिंह, चरन...