लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी ने रविवार को मोहम्मदी रोड पर पूर्व विधायक विनय तिवारी के आवास पर एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक हुई। इसमें एसआईआर को लेकर पार्टी के भीतर गंभीरता बढ़ाने और संगठन की भूमिका को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में पूर्व विधायक विनय तिवारी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पार्टी के चुनावी भविष्य का आधार है, लेकिन जमीनी स्तर पर बीएलओ अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे। बीएलओ पार्टी के बूथ एजेंटों का सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल दस दिन शेष हैं, लेकिन कई वार्डों और बूथों पर फॉर्म तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे मतदाता सूची संशोधन कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सभी सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि हर कीम...