प्रयागराज, अप्रैल 15 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सर्किट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आगामी जिला पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। सपा बहादुर अखिलेश यादव अपनी पार्टी का सूपड़ा साफ होने की आशंका से बौखला चुके हैं। यही वजह है कि अनर्गल बयान देकर सामाजिक तानाबाना तोड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। सपा सदा ही इस बात में यकीन रखती है कि कुछेक के साथ से अपने 'बहादुर' के परिवार का विकास। सपा को कभी भी गरीबों, पिछड़ों और दलितों का विकास रास नहीं आया। उनकी नीति सपा के लिए भस्मासुर साबित होगी। उनके पीडीए का गुब्बारा फूट चुका है। कांग्रेस के लिए बोले कि राजनीति का इतिहास गवाह है कि दशकों तक मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीत...