लखनऊ, दिसम्बर 21 -- सपा प्रवक्ता सुमैय्या राणा को कैसरबाग पुलिस ने व्हाट्सऐप के जरिए शांतिभंग की आशंका में 10 लाख रुपये मुचलके का नोटिस भेजा है। साथ ही उन्हें कैसरबाग एसीपी की कोर्ट में पेश होने को भी कहा गया है। उन्होंने सीएम आवास और विधान भवन के घेराव के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था। कैसरबाग के घसियारी मंडी स्थित सिल्वर हाइट्स अपार्टमेंट के पेंट हाउस निवासी सपा नेता सुमैय्या राणा के मुताबिक उन्होंने हिजाब विवाद को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मंत्री संजय निषाद के विरोध में सीएम आवास और विधान भवन के घेराव का ऐलान किया था।इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया था। उन्हें शनिवार शाम तक हाउस अरेस्ट रखा गया था। शनिवार को ही देर रात कैसरबाग पुलिस शांति भंग से संबंधित नोटिस लेकर उनके घर गई थी। उन्होंन...