आगरा, दिसम्बर 1 -- पटियाली विधानसभा क्षेत्र के कस्बा गंजडुंडवारा में सोमवार को सपा प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने एसआईआर के तहत अधिक से अधिक फार्म भरकर जमा करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने स्वयं ई-रिक्शा में बैठकर लाउड स्पीकर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। सपा प्रवक्ता ने बताया कि एसआईआर फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर से बढ़ाकर अब 11 दिसंबर 2025 कर दी गई है। हालांकि तिथि विस्तार के बावजूद मतदाताओं की सुस्ती कम नहीं हुई है। मतदाताओं को अभी और जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह स्वयं गंजडुंडवारा कस्बा और आसपास की बस्तियों में पहुंचे। उन्होंने हाथ में माइक थामकर सीधे गलियों से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट हर नागरिक की आवाज़ है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि फ़ॉर्म भरने में देरी न करे...