हरदोई, अगस्त 27 -- हरदोई। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने खाद संकट दूर कराने में हीलाहवाली पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शासन से आए अधिकारी झूठ बोलकर सच को छुपा रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि पांच से छह दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी तमाम किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। यूरिया के लिए किसान भटकने को मजबूर हैं। भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा के नेता अधिकारियों के जरिए खाद की समस्या न होने के झूठेदावे करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में खाद का संकट से किसान त्राहि त्राहि कर रहे हैं। नेताओं और अफसरों के पेट भी किसानों के अन्न से भरता है। इसलिए किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए ठोस उपाय किए जाएं। जिम्मेदारों को जमीनी हकीकत का एहसास कराने के लिए सपा लगातार आवाज उठाती रहेगी। जिलाधिकारी अनुनय झा का ...