बहराइच, अगस्त 10 -- दू कोतवाती नगर में दर्ज हुआ दूसरी बार मुकदमा पूर्व में 28 मार्च को धमकी मिलने पर दर्ज हुई थी पहली रिपोर्ट बहराइच, संवाददाता। बहराइच। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद तारिक खां पुत्र तेजे खां को लारेंस विश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकी के मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। यह दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर पूर्व में मोबाइल फोन पर धमकी मामले में 28 मार्च को पहली एफआईआर दर्ज हुई थी। नगर कोतवाली के सख्खैयापुरा निवासी नगर पालिका परिषद बहराइच के पूर्व चेयरमैन तेजे खां के पुत्र तारिक खान दो वर्ष से सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे है। उन्हें लारेंस गैंग का गुर्गा बता मोबाइल काल पर पहली बार जान से मारने की धमकी मिली। 28 मार्च को नगर कोतवाली में एफआईआर दर्...