कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्रीप्रकाश जायसवाल की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को उनके निवास पोखरपुर में हवन एवं शांति पाठ आयोजित किया जाएगा। उनके पुत्र सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि समाजवादी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मित्र रौनक टण्डन ने उनके निवास पर पहुंचकर दुःख प्रकट किया और अखिलेश यादव से फोन पर बात करवाई। अखिलेश यादव ने सिद्धार्थ जायसवाल को सांत्वना दी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री के साथ बिताए गए पुराने दिनों की यादें ताजा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...