कुशीनगर, जुलाई 15 -- हाटा, कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पूर्व अगवा कर किशोरी की हत्या कर कर शव को रामपुर कारखाना के नहर में फेंकने की घटना से पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अवगत कराएंगे। परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने यह बातें कहीं। मृतका के परिजनों संभव मदद करने का भरोसा दिया। श्री सिंह ने कहा कि ये बेहद गरीब परिवार है। उन्होंने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपये, आवास तथा परिवार में एक नौकरी दिये जाने की मांग की। पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि अबतक कोई बड़ा अधिकारी पीड़ित परिवार का आंसू पोंछने तक नहीं आया। इसके पहले भी मुख्य आरोपी कई घटनाओं में शामिल रहा है। उसके आतंक से गांव में दहशत है। इस दौरान सपा के नगर अध्यक्ष ...