मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ समेत प्रदेशभर से लखनऊ पहुंचे दिव्यांगों से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संवाद किया। उन्हें भरोसा दिया कि 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर दिव्यांगों के मसलों को प्राथमिकता पर हल करेंगे। मेरठ से करीब सौ दिव्यांग विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचे। लोहिया सभागार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिव्यांगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। मेरठ से दिव्यांग मोहसिन ने बताया कि अखिलेश यादव ने उनसे बात कर समस्याएं जानी और भरोसा दिया प्रदेश में सरकार बनने में समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करेंगे। समय आने पर उनके लिए विशेष समिति की स्थापना करेंगे, जो उनकी क्षमताओं में वृद्धि का सार्थक कार्य करेगी। विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि सपा प्रमुख ने दिव्यांगों को भरोसा दिया है कि जो भी दुकान बनेंगी उसमें दिव्या...