कौशाम्बी, अक्टूबर 26 -- कौशाम्बी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर रविवार को कौशाम्बी पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कोई बात करने को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों के लिए समय नहीं बर्बाद करना चाहिए। नंदी ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का खुला आरोप लगाया। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी रविवार को मंझनपुर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव के लिए सपा द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची को हास्यास्पद बताया। कहा कि जब प्रत्याशी ही नहीं तो फिर स्टार प्रचार किसलिए हैं। नंदी ने कहा कि पूरा विपक्ष सनातन को अपमानित करने पर आमादा है। अखिलेश यादव, राहुल गांधी, त...