बलिया, दिसम्बर 10 -- बलिया, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा दल की ओर से एसआईआर के बलिया और मऊ के प्रभारी अवलेश सिंह ने मंगलवार को रसड़ा, फेफना और बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इससे पहले उन्होंने बैरिया, बांसडीह, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड विस क्षेत्र में भी बैठकें की थीं। एसआईआर के लिए सपा ने पार्टी के प्रदेश सचिवों को एक-एक ब्लाक तथा जिला उपाध्यक्ष व जिला सचिवों को चार-चार सेक्टर की जिम्मेदारी दी है। अवलेश सिंह ने फार्म जमा करने, उसकी फीडिंग, शिफ्टिंग, मृतक आदि आंकड़ों की जानकारी ली। कुछ क्षेत्रों से यह शिकायत आई कि बीएलओ ने फार्म ही समय से उपलब्ध नहीं कराए हैं। यह भी आरोप लगाए गए कि उच्चाधिकारियों ने बीएलओ के माध्यम से सपा के बीएलए पर हस्ताक्षर का दबाव बनाया। अवलेश सिंह ने एसआईआर के लिए ...