बाराबंकी, अगस्त 1 -- बाराबंकी। देश का नाम विदेश तक रोशन करने वाली ऐसी अद्भुत प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने एवं उनकी आवश्यकताओं जरूरतो को पूरा करने के साथ उनको प्रोत्साहित करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। प्रतिभाओं को उनकी मंजिल दिलाने और उनको पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का काम सदैव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है। उक्त बात समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपनी कठिन परिश्रम एवं वैज्ञानिक सोच से किसानों ग्रामीणों को भूसे और धूल से निजात दिलाने की तकनीक पृथक्करण यंत्र थ्रेसर विकसित करने वाली होनहार बेटी पूजा पाल के पैतृक ग्राम डलई का पुरवा बिरौली स्थित आवास पर उपस्थित होकर कही। उन्होंने पूजा पाल की सराहना करते हुए उसे आर्थिक सहायता के रूप में 1,55,000 हजार का लिफाफा व गुलदस्ता भेंट उत्साह वर्धन करते...