कन्नौज, फरवरी 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वहां सरकार के साथ मिलकर प्रशासन ने चुनाव लड़ा है। जिस तरह का व्यवहार वहां किया गया है, समय आने पर उसका सही हिसाब किया जाएगा। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल गुरूवार की दोपहर कन्नौज से विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव जाते समय जब नगर के पूर्वी बाईपास पर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह पाल, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी जेपी पाल, सुगर सिंह पाल, कृष्णा फाउंडेशन की प्रबंधक रंजू सिंह लकी, जितेंद्र पाल, अमित पाल, गोविंद, महेंद्र, सुरजीत के अलावा पाल महासभा के अध्यक्ष हरीशचंद्र पाल, अशोक कुमार, स्वदेश पाल, सभासद रहीश अहमद, आरिफ खान, कुंदन यादव आदि लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किय...