अलीगढ़, जनवरी 31 -- - एएमयू की प्राक्टोरियल टीम से अभद्रता व पीएम, सीएम को अपशब्द कहने का आरोप - पुलिस की ओर से दर्ज किया गया मुकदमा, मजिस्ट्रेट के समक्ष किया गया पेश अलीगढ़। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के बेटे व एएमयू संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरिमर्दन सिंह पाल पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग में पाबंद कर पुलिस ने उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। यहां निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने नोटिस भी दिया है। प्रयागराज के मूल निवासी एएमयू अरिमर्दन सिंह पाल एएमयू के शोध छात्र के साथ संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भी है। एएमयू के ही एमएम हॉल में रहते हैं। प्रकरण 12 जनवरी का है। एसएस नार्थ हॉल में हुई मारपीट के दौरान उन्हें चोट आई थी। प्रॉक्टोरियल टीम उपचार के लिए उन्हें जेए...