बरेली, जनवरी 19 -- यूपी के बरेली में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ी कार्रवाई कर दी। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बरेली जिला अध्यक्ष को हटा दिया। साथ ही बरेली की सभी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। उन्होंने कार्यकारिणी भंग किए जाने की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव को दे दी है। बतादें कि बरेली में इन दिनों समाजवादी पार्टी के नेताओं में वर्चस्व की जंग चल रही है। बीते दिनों एसआईआर को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई थी।एसआईआर प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की ली थी मीटिंग रविवार को एसआईआर के प्रभारी और पूर्व एमएलसी शशांक यादव बरेली पहुंचे थे। उन्होंने सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की पहली बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा, एसआईआर की ...