इटावा औरैया, जनवरी 21 -- चकरनगर। सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि चुने गए। भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि पद के लिए मंगलवार को पांच बार के निर्विरोध अध्यक्ष रहे सपा प्रत्याशी महिपाल सिंह यादव व उनकी पुत्रवधू गीता यादव ने नामांकन किया गया था। जांच के बाद बुधवार को सपा प्रत्याशी का नामांकन इसलिए खारिज किया गया, क्योंकि उनके चकरनगर कस्बा में बने मकान में भूमि विकास बैंक संचालित है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अंगद सिंह चौहान निर्विरोध प्रतिनिधि गए। इसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों ने कस्बा के चकरनगर चौराहे पर ढोल नगाड़ों बजाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...