चंदौली, जून 16 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पूर्व ब्लॉक बाबूलाल यादव के नेतृत्व में अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने मकान गिराए जाने से सदमे में हुई नागेश्वरी देवी की मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराया। वही तत्काल भारतमाला परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की। इन दौरान पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण निर्दोष महिला की जान गई है। जिला प्रशासन पुलिस का सहयोग लेकर गरीबों को उनकी भूमिधरी जमीन पर भी बने मकान को बुलडोजर से गिरवा रहा है। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो लोहिया आवास गरीबों को आवंटित किए गए थे, उन्हें भी बिना मुआवजा के गिराया गया है। जबकि अब मानसून शुरू होने वाला है ऐसे में ग...