मैनपुरी, नवम्बर 24 -- सपा पीडीए प्रहरी द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान ने तेजी पकड़ ली है। टीम नगर व ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही है व मतदान के प्रति जागरूक कर रही है। सोमवार को सपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। सोमवार को चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता ग्राम नगला रमू, हरिसिंहपुर, खड़सरिया में पीडीए चौपाल लगाकर जागरूक किया। चेयरमैन ने मतदाताओं को मतदान का महत्व, बूथ विवरण व मतदाता सूची में नाम की पुष्टि कराने के बारे में जानकारी दी। वहीं कार्यकर्ताओं से एसआईआर के फॉर्म भरवाने की अपील की। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पीडीए समर्थकों के वोट काटने की साजिश की जा सकती है, जिसे वह सफल नहीं होने देंगे। कार्यकताओं ने इस अभियान को लगातार ज...