कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला मुख्यालय के घना का पुरवा निवासी दीपक दर्जी को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया है। इसकी घोषणा होते ही दीपक को जिले के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। दीपक दर्जी का कहना है कि जिले में प्रकोष्ठ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे। भाजपा सरकार में लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली की समस्या है जिसका समाधान नहीं हो रहा है। किसान खाद-बीज के लिए परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...