सहारनपुर, अगस्त 7 -- महानगर के एक पार्षद सहित दो के खिलाफ धार्मिक स्थल की भूमि कब्जाने के कोर्ट में विचाराधीन मामले में पैरवी करने पर वकील को कोर्ट परिसर में ही धमकाने का आरोप लगा है। पीड़ित वकील ने थाना सदर बाजार में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, आरोपी पार्षद ने मामले को झूठा बताते हुए इसे सत्ता पक्ष की साजिश बता जांच की मांग की है। सिविल कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता नितिन ग्रोवर ने थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि नगर कोतवाली के मोहल्ला मिश्रान, खालापार निवासी पार्षद अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू व शक्ति नगर के विक्रम के खिलाफ शक्ति नगर स्थित महादेव मंदिर की 12 बीघा जमीन हड़पने के कोर्ट में चल रहे मुकदमे की पैरवी करने पर दोनों आरोपियों ने उन्हें पैरवी न करने को धमकाया कि यदि वकालतना...