पीलीभीत, फरवरी 7 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए पंचायत के अंतर्गत शहर विधानसभा के भौनी एवं धुंधरी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बूथ स्तरीय पंचायत का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि समाजवादी सरकार की वापसी और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प के साथ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रभुत्व‌वादी ताकतें हमेशा संविधान विरोधी रही हैं। कार्यकताओं से घर घर जाकर पीडीए पर्चा पहुंचाने जनता को सच्चाई बताने की अपील की गई। सपा नेता युसूफ कादरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए पंचायतों के माध्यम से शोषित, वंचित, पिछड़े वर्गों को संगठित कर वर्ष 2027 के लिए मजबूत रणनीति बना रही है। समाजिक एकता से अपनी सरकार बनायेंगे। इस दौरान सपा महासचिव नफीस ...