लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर 391-सेवापुरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के भाग संख्या-60 में 121 मतदाताओं का नाम गलत ढंग से काटे जाने की शिकायत की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ये सभी मतदाता जीवित हैं और अपने दर्ज पते पर स्थाई रूप से निवास कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि बगैर फार्म-7 भरे, बगैर मतदाताओं को नोटिस दिए, मनमाने ढंग से नाम काटे गए हैं। यह गंभीर विषय है और भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि शिकायत का संज्ञान लेकर जांच कराई जाए। जांच में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए और दोषी पाए जाने वाले संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे ...