लखनऊ, अगस्त 25 -- उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए संगठनात्मक स्तर पर बदलाव किया। उनके निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के सभी जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के नामित प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया। समाजवादी पार्टी ने अपने सभी जिला प्रभारियों व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों को पद मुक्त कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के नामित प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। अब पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए सिरे से प्रभारियों की तैनाती होगी और उनकी जिम्मेदारी बढाई जाएगी। सूत्रों के मानें, 2027 में यूपी में...