मऊ, फरवरी 25 -- दोहरीघाट। समाजवादी पार्टी के दोहरीघाट ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा के इब्राहिमाबाद स्थित आवास पर सोमवार को विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाश्रय विश्वकर्मा के निर्देश पर बैठक हुई। इसमें विश्वकर्मा समाज ने सरकार पर उपेक्षा करने की बात कहीं। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी मधुबन राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के समय में जब विश्वकर्मा समाज के लोग पढ़-लिखकर डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस बनने के लिए प्रयासरत हैं। तो भाजपा की सरकार उन्हें टूल किट देकर श्रमिक ही बनाए रखना चाहती है। इन चालाकियों से विश्वकर्मा समाज के लोगों को सावधान रहना होगा। बेहतर होता सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना में विश्वकर्मा समाज के नौजवानों के हाथ में कम्प्यूटर दे देती तो नौजवान सीधे रोजगार से जुड़ जाते। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब-जब...