लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें तीन मौजूदा सदस्यों को टिकट दिया गया है। अगले साल 7 दिसंबर को विधान परिषद की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं। सपा ने गुरुवार को घोषित उम्मीदवारों में मौजूदा विधान परिषद सदस्य वाराणसी मिर्जापुर शिक्षक खंड से लाल बिहारी यादव को फिर टिकट दिया है। गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक खंड से कमलेश को टिकट दिया गया है। पिछली बार अवधेश यादव को टिकट दिया गया था। स्नातक चुनाव के लिए दो विधान परिषद सदस्यों को फिर टिकट दिया गया है। इलाहाबाद-झांसी से डा. मान सिंह, वाराणसी मिर्जापुर से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ से कांति सिंह को टिकट दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...