लखनऊ, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए लखनऊ महानगर के विधान सभा क्षेत्रों की कमेटियों का नए सिरे से गठन किया है। लखनऊ के नौ में से पांच विधान सभा क्षेत्र लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य और कैंट शहरी क्षेत्र में हैं। सपा अब बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ा रही है। इसी क्रम में शनिवार को कैसरबाग स्थित महानगर कार्यालय पर बैठक हुई। इस बैठक में लखनऊ महानगर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने विधायकों और प्रमुख नेताओं से विचार-विमर्श के बाद विधानसभा के संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की। इस कदम को बूथ और पोलिंग स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के लिए एक मजबूत रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। पार्ट...