लखनऊ, जून 4 -- समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल 16वें वित्त आयोग से मिलकर उत्तर प्रदेश के पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए विशेष अनुदान देने की मांग की है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोग से मुलाकात की गई। सपा ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढ़िया को उत्तर प्रदेश के विकास के लिए 12 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दूर करने के लिए अनुदान दिया जाए। उत्तर प्रदेश में पिछड़ों, दलित और अल्पसंख्यक के विकास के लिए विशेष अनुदान दिया जाए। महिलाओं के विकास पर भी ध्यान दिया जाए। शहरी विकास और ग्रामीण विकास दोनों के स्थानीय निकायों को अलग-अलग से विकास के लिए धनराशि दी जाए। सामाजिक जरूरतों, प्रशासन और इंफ्रास्ट्रक्चर, जलापूर्ति औ...