देहरादून, नवम्बर 22 -- समाजवादी पार्टी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती पर उन्हें याद किया। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित सभा में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण सचान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और अपने पहले कार्यकाल में ही उन्होंने उत्तराखंड निर्माण की नींव डाली थी, वह कहते थे कि हिन्दुस्तान की वास्तविक खुशहाली और तरक्की के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मजदूर, किसान, युवा और पिछड़ों का विकास है। समाजवाद और धर्म निरपेक्षता के सिद्धांतों से ही देश महशक्ति बन सकता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से सीख लेकर उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, डॉ एसपी यादव, हुसैन अहमद, ज्ञान चंद यादव, रमाशंकर यादव, तारा राजपूत, आरिफ हुसैन, युद्ध...