मैनपुरी, नवम्बर 12 -- सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को ज्ञापन भेजा। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में स्थित पोलिंग स्टेशन पर 15 लाख 44 करोड़ मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची के आधार पर 4 नवंबर 2025 से एसआईआर शुरू करने का निर्देश दिया है। विधानसभा भोगांव के पोलिंग स्टेशन संख्या 222 में 2003 की मतदाता सूची से 400 मतदाताओं के नाम लापता है। यह निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। 400 वैध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से डिलीट जो जाना गंभीर मामला है। जिससे यह मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे और लोकतंत्र की हत्या होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदाताओं के नाम शामिल कराने की मांग की, ताकि यह मतदाता मतदान से वंचित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...