आगरा, फरवरी 7 -- सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी व पदाधिकारी सफेद रंग का कपड़ा लेकर कस्बे में एकत्र हुए। इस सफेद कपड़े पर चुनाव आयोग लिखा था। शुक्रवार को सपा प्रवक्ता ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में जिस तरह से चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली रही है वह अफसोसनाक है। पीडीए के लोगों को डराने, धमकाने और उन्हें मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया गया। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी की एक भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिला महासचिव विनय कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहिताश यादव, सपा के गंजडुंवारा नगर अध्यक्ष तारिक महमूद मंसूरी, राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह युद्ध ब्रिगेड राशिद अली ने भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।

ह...