वार्ता, जुलाई 13 -- यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी ने नेता मनीष यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के इटावा इकाई के अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने रविवार को यह जानकारी दी। बता दें कि मनीष यादव अक्सर पार्टी लाइन छोड़कर एकतरफा बयान दे रहे थे। प्रदीप शाक्य ने बताया कि पार्टी हाई कमान के निर्देश के क्रम में स्थानीय नेता मनीष यादव यादव को पार्टी विरोधी की स्थितियों में शामिल होने के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। ऐसा कहा गया कि मनीष यादव काफी समय से पार्टी लाइन से अलग हट कर अपनी रायशुमारी करने में जुटे हुए थे जो पार्टी के प्रमुख नेताओं को रास नहीं आ रहा था । इस बारे में कई बार मनीष यादव को इस बाबत हिदायत भी दी गई लेकिन मनीष यादव का...