नई दिल्ली, जून 23 -- समाजवादी पार्टी ने लंबे अरसे से भाजपा के पाले में नजर आ रहे अपने तीन विधायकों को औपचारिक तौर पर पार्टी से निकाल दिया है। इन विधायकों के नाम हैं मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह। पार्टी के अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है। सपा ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोपों में इन्हें निकाला जा रहा है। इसके साथ ही पोस्ट के अंत में तंज कसते हुए लिखा गया है- जहां रहें, विश्वसनीय रहें। बता दें कि पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के इन विधायकों ने भाजपा का साथ दिया था। 2024 के फरवरी महीने में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे थे। सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को जीत मिली थी। जबकि सपा के दो ही ...