मऊ, सितम्बर 8 -- मुहम्मदाबाद गोहना। समाजवादी पार्टी कैम्प कार्यालय पर शनिवार की शाम विधानसभा अध्यक्ष आमान अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अपने बूथों को मजबूत कर लें, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार मतदाता सूची के माध्यम से चुनाव में गड़बड़ी एवं धोखाधड़ी करके चुनाव जीतने में माहिर होती जा रही है। कार्यकर्ताओं को आगाह कराते हुए कहा की जब तक आप सतर्क नहीं रहेंगे, तब तक मतदाता सूची शुद्ध नहीं हो सकती। पूर्व जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बुनकर, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, छात्र, नौजवान, दुकानदार सभी परेशान हैं। इनके उत्थान के लिए समाजवादी पार्टी पीडीए के माध्यम से उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग रामप्...