मऊ, मई 8 -- मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती के लिए पीडीए समाज के लोगों जागरूक करने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार आदि से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं पदाधिकारी का कर्तव्य बनता है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतारते हुए उनके सहयोग तथा उनके हित के लिए कार्य करें। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश की जनता बनाने जा रही है। जिलाध्यक्ष ने भारत के तीनों सेनाध्यक्षों को पराक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। बैठक में राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव प्रताप यादव मुन्ना, वरिष्ठ नेता अशोक गौतम, प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान, मिट्ठू राजभर,...