लखनऊ, अगस्त 11 -- संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से कहा कि सपा ने बेवजह के मुद्दे पर सदन नहीं चलने दिया। नेता विरोधी दल ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में उस घटना का कोई जिक्र तक नहीं किया जिस पर आज इन्होंने हंगामा किया। सपा सदस्य वेल में आ गए। यही नहीं जब निधन के निर्देश पर शोक व्यक्त किया गया। तब भी यह लोग वेल में आ गए। सपा नहीं चाहती कि सदन चले। सपा का हमेशा से विकास की विरोधी रही है। सोमवार को जब सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गया। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सदन न चल पाने की वजह सपा के रवैये को बताया। कहा विपक्ष के गैरजिम्मेदाराना एवं अलोकतांत्रिक व्यवहार से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। बेवजह एवं अनुपयोगी मुद्दों को सदन में उठाकर सदन को न चलने देना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है। सदन के...