मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- नगर के मुरादाबाद रोड पर रॉयल हैरिटेज रिसोर्ट में सोमवार को सपा की ओर से बीएलए को एसआईआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने मौजूद सभी बीएलए को अपने- अपने बूथों पर वोट का एसआईआर करवाने और नए वोटों को बनवाने की शपथ दिलाई। एसआईआर समीक्षा बैठक में पहुंचे जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने विधानसभा अध्यक्ष इश्त्यिाक सैफी और आंशिक विधानसभा अध्यक्ष राकेश धनकर से बूथों की प्रगति रिपोर्ट जानी। इसके अलावा बीएलए को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सपा के बीएलए अपने-अपने बूथों पर सक्रियता निभाते हुए मतदाताओं का एसआईआर करवाने में सहयोग करें। कहा कि एक एक वोट का एसआईआर की सूची में आना जरूरी है। सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सभी बीएलए पहले अपने परिवार का एसआईआ...