बलिया, नवम्बर 20 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी की सिकंदरपुर विधानसभा इकाई ने गुरुवार को मिलन वाटिका में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। पार्टी ने अपने सभी बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को इस बारे में प्रशिक्षित किया। स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए, इसके लिए सजग रहना है। क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी के मतदाताओं के नाम काटने की कोशिश कर रहा है। कार्यकर्ताओं को सतर्कता के साथ इसे नाकाम करना होगा। मुख्य अतिथि फेफना विधायक और जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन की र...